करोड़ों रुपये के सीन फ्री में कर गए ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, एक ने वापस भेज दिया था मोटी रकम का चेक - Jio daily news

Sunday, 31 March 2019

करोड़ों रुपये के सीन फ्री में कर गए ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, एक ने वापस भेज दिया था मोटी रकम का चेक


फिल्म 'बिल्लू' में अभिनेत्री करीना कपूर खान को एक सॉन्ग 'मरजानी-मरजानी' में देखा गया था। यह गाना काफी हिट हुआ था, लेकिन करीना ने इस गाने में परफोर्म करने का कोई पैसा या फीस नहीं ली थी।

बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर की बहुत कम फिल्में हिट हैं, लेकिन  शायद आपको यकीन ना हो कि उनकी हिट फिल्म 'हैदर' में उन्होंंने काम करने के सिर्फ 11 रुपये ही लिए थे। दर्शकों और फिल्म आलाचकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। 
फिल्ममेकर करण जौहर की सुपरहिट पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'कभी खुशी- कभी गम' में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने तीन से चार रोल किये थे। लेकिन उन्होंने इतनी बड़ी हिट फिल्म में काम करने का एक भी रुपया नहीं लिया। 

No comments:

Post a Comment