अब कोई भी बिना पूछे आपको अपने WhatsApp ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा, आया नया फीचर - Jio daily news

Thursday, 4 April 2019

अब कोई भी बिना पूछे आपको अपने WhatsApp ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा, आया नया फीचर

यदि आप भी दोस्तों और अनजान लोगों द्वारा आपके WhatsApp नंबर को किसी WhatsApp ग्रुप से जोड़ दिए जाने से परेशान हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. WhatsApp ने अब एक नई प्राइवेसी सेटिंग की शुरुआत की है, जिसके जरिए यूजर ये तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन अपने WhatsApp ग्रुप में जोड़ सकता है. इससे पहले WhatsApp यूजर्स को उनकी मंजूरी के बिना ही किसी भी ग्रुप में एड किया जा सकता था.

यदि आप भी दोस्तों और अनजान लोगों द्वारा आपके WhatsApp नंबर को किसी WhatsApp ग्रुप से जोड़ दिए जाने से परेशान हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. WhatsApp ने अब एक नई प्राइवेसी सेटिंग की शुरुआत की है, जिसके जरिए यूजर ये तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन अपने WhatsApp ग्रुप में जोड़ सकता है. इससे पहले WhatsApp यूजर्स को उनकी मंजूरी के बिना ही किसी भी ग्रुप में एड किया जा सकता था.
भारत सरकार ने वॉट्सऐप ने कहा था कि किसी यूजर को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ने से पहले उनकी सहमति सुनिश्चित की जाए. वॉट्सऐप ने एक बयान में कहा है कि वॉट्सऐप ग्रुप्स में शामिल होने या नहीं होने के लिए अब यूजर्स के पास अधिक कंट्रोल होगा.
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता लाने की कोशिश के तहत व्हाट्सएप ने यह फीचर एड किया है. कंपनी की तरफ से यूजर्स को यह फीचर जल्द ही दिया जाएगा. कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग में एक नए फीचर की शुरुआत की है. इसके माध्यम से यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि उन्हें किसी व्हाट्सएप ग्रुप में कौन जोड़ सकता है. 
व्हाट्सएप ने दिए 3 विकल्प
इस फीचर के लिए यूजर को तीन विकल्प दिए गए हैं. पहले विकल्प के तहत यूजर्स को कोई भी किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सकता. दूसरे विकल्प में आपको सिर्फ वहीं लोग ग्रुप में एड कर सकते हैं जो पहले से आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जुड़े हुए हों. तीसरे विकल्प में हर किसी को ग्रुप में जोड़ने की सुविधा दी गई है. अभी तक किसी यूजर्स को कोई भी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ सकता था.

No comments:

Post a Comment