शादी की अकटलों से पहले ही मलाइका अरबाज पर कर चुकी हैं बड़ा खुलासा, 2 साल बाद तोड़ी थी चुप्पी - Jio daily news

Sunday 31 March 2019

शादी की अकटलों से पहले ही मलाइका अरबाज पर कर चुकी हैं बड़ा खुलासा, 2 साल बाद तोड़ी थी चुप्पी

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की शादी की तारीख तय होने ही खबरों ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। हर तरफ बस मलाइका और अर्जुन की ही चर्चा हो रही है। इस बीच मलाइका के पूर्व पति और एक्टर अरबाज खान से मलाइका और अर्जुन के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब बेहद अजीब था। अरबाज ने हंसते हुए इस सवाल को टालने की कोशिश की और कहा कि वह इस सवाल का जवाब बाद में देंगे। मलाइका और अरबाज का 2 साल पहले तलाक हो चुका है। दोनों ने इन 2 साल में कभी भी एक दूसरे के बारे में कुछ भी नहीं बोला। कुछ दिन पहले मलाइका ने अरबाज खान पर 7 बड़े खुलासे किए। तो चलिए उसके बारे में बताते हैं।  

तलाक से पहले काफी बेचैन थी
मलाइका अरोड़ा करीना कपूर खान के चैट शो 'वॉट वूमन वांट' में बतौर मेहमान पहुंचीं। इस रेडियो शो में मलाइका ने करीना ने कई खुलासे किए। मलाइका ने करीना से अपने और अरबाज से तलाक से एक दिन पहले किस बेचैनी में रात बीती थी उसके बारे में भी बताया। मलाइका अरोड़ा ने कहा - 'तलाक की कोर्ट में सुनवाई से पहले एक रात मैं अपने परिवार के साथ बैठी थी। सबने मुझसे कहा, एक बार फिर से फैसले पर सोच लो अगर यह तुम्हारा आखिरी फैसला है तो गर्व है। तुम एक स्ट्रॉग महिला हो।' 

तलाक को लेकर परिवार का ऐसा था रिएक्शन
मलाइका ने कहा - 'जब मैंने पहली बार परिवार और दोस्तों को तलाक के बारे में बताया था तब सब ने दोबारा सोचने को कहा था। सब मेरी परवाह करते हैं। कोई मुझसे यह नहीं कहेगा हां जाओ कर लो।'

तलाक के बाद क्या दोबारा प्यार हो सकता है
चैट शो में करीना ने मलाइका से पूछा रिश्ता टूटने के बाद क्या किसी से रिश्ता दोबारा जुड़ सकता है? इस पर मलाइका ने कहा रिश्ते के खत्म होने के बाद आगे बढ़ना जरूरी है। आपको स्पेस मिलता है और किसी से अपना बेड शेयर नहीं करना पड़ता। 

तलाक के बाद क्या बदला
मलाइका अरोड़ा ने कहा - 'तलाक के बाद उनसे किसी ने भी अलग बर्ताव नहीं किया। लोगों की आंखों में सवाल जरूर थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? यह बात हालांकि मुझे पसंद आई। इसके साथ ही मलाइका ने कहा तलाक का फैसला काफी मुश्किल होता है। खासतौर पर महिलाओं के लिए।' 

No comments:

Post a Comment